Cardano Coin से आप सब वाकिफ होंगे या हो सकता है आप ले भी रखें हो | Cardano की बात करे तो Fundamentally बहुत Strong है | ये Ethereum का competitor है | हाल ही में Cardano (ADA) को Us President Trump ने Crypto Strategic Reserve में Include किया है | इससे होगा ये Cardano का Long Term Future जबरदस्त हो जाएगा |
पहले इसका Long Term Target मैंने 10$ रखा था | लेकिन अब लगता है इसका Target बढ़ाना पड़ेगा | आज के post में अपन बात करेंगे कि कैसे आप 10000₹ से Cardano से 1 Crore बना सकते हो? बस आपसे Request है पूरा read करना तभी समज आयेगा कि ये कैसे होगा |
Cardano से 10000₹ से कैसे 1 Crore बनेगा?
अगर आप ये सोच रहे है कि आप Only 10000₹ लगाके Cardano से 1 Crore बना लोगे तो ये तो possible नहीं है | क्योंकि ऐसा होने के लिए उसको 1000X होना पड़ेगा | इतना तो मुझे नहीं लगता कभी जाएगा | लेकिन एक तरीका है जिससे आप 10000₹ से 1 Crore बना सकते है |
आपको इतना मालूम होना चाहिए कि आपका Target बहुत बड़ा है तो Patience भी ज़्यादा होना चाहिए | कितना Patience और कैसे होगा, अब Practical Way में बात करते है | आप शुरुआत करिए 10000₹ लगाके | अगर आप मेरे YouTube Videos देखे हुए है तो आपने Cardano को 0.24-0.30$ में भी Buy किया होगा | ऐसे में 4x से ज्यादा का Return मिल रहा होगा |
अब मानके चलिए आपने 10000₹ ही लगाये थे तो उससे Heaviest Return कैसे निकाल सकते हैं? अगर अपन Average 0.30$ की भी Entry लेके चलते है तो इसके according practical strategy पर बात करते है |

जैसे Cardano 10$ का Mark Touch करेगा तो आपके 10000₹ की Value 3,30,000₹ होगी और ये Practical Target है | 10$ से ऊपर जाए तो वो अलग बात है but एक बार के लिये इतना ही मान लेते है | ये Target तब hit होगा जब Bitcoin 250-$300k जाएगा |
अब आपके दिमाग़ में आ रहा होगा कि यहा तो 3,30,000₹ ही बने, 1 Crore कैसे बनेगा? यही पर खेल शुरू होता है, Normal आदमी को ये पता नहीं होता है | उसको जितना मिले उतना ठीक है लेकिन इतना कमाना है तो कुछ extra तो सोचना पड़ेगा | आपको करना ये है जैसे ही Cardano 10$ Touch करे आपको Profit Book करके Side होना है और Profit को safe रखना है |
जब Crypto market में Crash आए मानके चलो 2026 में आयेगा | उस समय Cardano और बाक़ी के अच्छे अच्छे Coins की हवा निकली हुई रहेगी | बस याद रखना आपको 3,30,000₹ तब ही लगाना है जब 80-90% Altcoins Crash कर जाए | ऐसे में आप Bottom catch करेंगे और आप Minimum 20x का Return मानके चले चाहे आप फिरसे Cardano ही क्यों ना ले |
आपके 3,30,000₹ का 20x 66,00,000₹ बन सकता है | जब आपके पास इतना Fund हो जाए तो 1 Crore के पास जाना कितना आसान होगा आप सोच भी नहीं सकते | आपको फिलहाल लग रहा होगा impossible है लेकिन एक बार Patience रखकर Try करना और थोड़ा Normal लोगों से हटके सोचना |
आपको अगर इस Dip में बढ़िया Crypto Coins Buy करना है तो Top 3 Best Crypto Coins पर Post डाल चुके है, इसको ज़रूर देखना |
ऐसे ही Valuable Knowledge लेने के लिए हमे Telegram Channel पर Follow करना ना भूले |
Disclaimer: The content on this blog is for informational purposes only and should not be considered as financial or investment advice. Cryptocurrencies are highly volatile and investing in them involves significant risk. Please conduct your own research and consult with a professional financial advisor before making any investment decisions. This post may contain affiliate links, meaning I may earn a commission if you make a purchase through them, at no extra cost to you.
Ye toh sahi hai